गैरसैंण बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगी यूकेडी

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल 3 मार्च को गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगा। दल का स्पष्ट मानना है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी इसी सत्र में घोषित किया जाय।   

गिरीश गैरोला

        22 फरवरी से दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में गढ़वाल मंडल जनपदों का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सभी जनपदों में गैरसैंण विधानसभा सत्र घेराव कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश श्री पंवार द्वारा दिया जाना है। त्रिवेंद्र सिंह पंवार का साफ कहना है कि 19 वर्ष राज्य के बने हो गए हैं लेकिन स्थायी राजधानी के मामले में भाजपा और काँग्रेस भ्रम पैदा कर रही है। उक्रांद स्थायी राजधानी गैरसैंण के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है, इसलिए सरकार इसी बजट सत्र में गैरसैंण की घोषणा करें।

error: Content is protected !!