ट्रेक्टर पलटने से किसान की मौत को लेकर उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर

Share Now

किसान की मौत के बाद रुद्रपुर पुलिस एक्टिव

रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रेक्टर पलटने से रामपुर उत्तरप्रदेश के किसान की मौत को लेकर उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर है दोनों बॉर्डर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। दिल्ली में ट्रेक्टर परेड के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद के डिबडिबा क्षेत्र के रहने वाले किसान की मौत होने के बाद पुलिस प्रसाशन हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर पर भारी मात्रा में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की पुलिस फोर्स को तैनात किया है। कल देर रात दोनों जनपदों के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित ट्रैक्टर परेड रैली में हुए बवाल के दौरान उत्तरप्रदेश के रामपुर डिबडीबा निवासी नवरीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ उधमसिंहनगर पुलिस की मीटिंग में रणनीति तैयार की गई। जिसके चलते आज सुबह से ही रामपुर बॉडर और काशीपुर रॉड स्थित डिबडिबा को जाने वाली सड़क में जनपद की भारी फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर स्थित रुद्रा बिलास पुलिस चौकी पर बिलासपुर पुलिस तैनात है।

सीओ अमित कुमार ने बताया पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने जनपद के लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामकता से बचे।

बाइट- अमित कुमार — सीओ सिटी, रूद्रपुर

अमित कुमार को सिटि रुद्रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!