उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सुधार का परिणाम कल होगा घोषित

Share Now

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होगा। 101 परीक्षा केंद्रों में 10 वीं में 10,724 और 12 वी 11,168 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनका परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होगा।
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी। इसमें 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल में 10,724 और इंटरमीडिएट में 11,168 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल मिलाकर 21,887 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार में भाग लिया था। अब इनका परिणाम मंगलवार को घोषित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस साल 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। इनमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 10 वीं में 1,16,823 और 12 वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था।
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इस बार 21,887 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे। इनकी सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई को संपन्न हुई थी। जिसमें हमारे द्वारा 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 21,887 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे। हमारे द्वारा 13 जिलों में 13 संकलन केंद्र बनाए गए थे। इस क्रम में परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य हल्द्वानी व देहरादून में संपन्न हुआ था, जिसमें 248 परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया।
मूल्यांकन कार्य 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चला। इस क्रम में 5 से 10 तक हमारे द्वारा परीक्षाफल निर्माण कार्य किया गया। मंगलवार यानी 13 अगस्त को सभापति उत्तराखंड के द्वारा सुबह 11 बजे देहरादून में सुधार परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!