उत्तरकाशी के रामलीला मैदान मे अपनी घोषणा के अनुरूप हरी घास उगाने के बाद अब पालिका अध्यक्ष इस मैदान मे बसंत उत्सव का आयोजन कर रहे है > आगामी 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले की रूपरेखा तय करने के लिए उत्तरकाशी पालिका क्षेत्र से सभी गणमान्य लोगो को अपने सुझाव देने के लिए 25 फरवरी सुबह 11 बजे पालिका सभागार मे आमंत्रित किया गया है ।
बसंतोत्सव मेला 2022 आयोजन के सम्बन्ध में आज उत्तरकाशी नगर के वरिष्ठ जनों के साथ पालिका सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में पालिका के ज़्यादातर सभासद उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद बाहाहाट उत्तरकाशी द्वारा बसंतोत्सव मेला 2022 का आयोजन दिनांक 9 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक किया जारहा है। मेले की रूपरेखा, मेले समिति गठन करने के सम्बंध मे वरिष्ठ जनो के साथ विचार-विमर्श किया गया।
पालिका अध्यक्ष ने सभी नागरिक व वरिष्ठ जनो से अपील की है किपूर्व की भांति अनेक कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने मे जिस तरह आम लोगो का महत्वपूर्ण सहयोग मिलता रहा है वही आगे भी मिलेगा । इसी कड़ी मे 25 मार्च समय 11 बजे स्थान नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी में एक बैठक रखी गई है जिसमे नगर के सभी बुद्धिजीवी उपस्थित होकर बसंतोत्सव मेला 2022 को लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
