उत्तरकाशी : चार धाम यात्रा के दौरान गंगोत्री राजमार्ग पर 30 मई को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग बैंड के पास लगभग 12:20 रात्रि को एक यात्री टेंपो ट्रेवल्स जिसका नंबर यूके 07 832 लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस वाहन में चालक सहित कुल 15 लोग सवार थे जो सभी घायल हुए हैं ।
घायलों को आईटीबीपी द्वारा सेना चिकित्सालय में लाया गया जिसमें से उपचार के दौरान दो गंभीर घायलों को जिसमें 1 पुरुष था एक महिला की मृत्यु हुई तथा 13 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया है । जिला अस्पताल मे जांच के बाद घायलों में से दो गंभीर घायलों को जिनमे श्री आनंद पुत्र अनुप्रिया उम्र 14 वर्ष श्रीमती विशाली पत्नी श्री प्रवीण नाथ उम्र 40 वर्ष को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है , एक घायल व्यक्ति श्री वेंकटेश पुत्र गणेश को डिस्चार्ज किया गया और बाकी अन्य 10 घायलों का उपचार चल रहा है।
वाहन हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके नाम अलका बोटे (45) निवासी औरंगाबाद व माधवन शामिल हैं. वहीं उमा पाटिल, अरनभ महर्षि, साक्षी सिन्धे, अर्चना सिंधे, अनया महाजन, अनुप्रिया महर्षि, सही पवार, सुभाष सिंह राणा निवासी मानपुर, डॉ वेंकेटेश, वर्षिता पाटिल, आमरा बोटे, रजनीश सेठी घायल हुए हैं. देहरादून के प्रेमनगर निवासी जितेंद्र सिंह हादसे में घायल हो गए. वाहन में सवार अधिकांश यात्री औरंगाबाद महाराष्ट्र के हैं.