केन्द्रीय विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले दस छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन हेतु सीबीएसई द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा मखीजा को सौंपा। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अन्विता पुरी,ईशा नौटियाल, सिद्दी बतरा,अमित विक्रम व कक्षा 10 की कुमकुम नाथ,रितान्जलि,स्नेहा पंवार, अर्पिता, कुमारी प्रिया, व पल्वी भट्ट को प्रमाण पत्र ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को अध्यक्ष केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति/जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए।
जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्रओं से उनके केरियर को लेकर सवाल-जवाब किए तथा उनकी जिज्ञासा जानी। इस बीच छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी छात्र जिस भी फिल्ड यथा इंजीनियर,आईएएस,सेना,वैज्ञानिक,अध्यापक आदि में अपना केरियर बनाने चाह रहें हैं उसके लिए सर्वप्रथम स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता हैं।
इसलिए बच्चे सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शारारिक व मानसिक रूप से संतुलित रहें, स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो छात्र पूर्ण मनोयोग से घण्टों तक अपनी पढ़ाई कर सकेंगे तथा निश्चित ही अपनी मंजिल पाएंगे। इसके अतिरिक्त अपने कौशल का विकास करें तथा जीवन में अनुशासन अपनाएं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को गणित भी पढ़ाई। तथा गणित से संबंधित कई महत्पूर्ण टिप्स छात्राओं को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड काल में बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है। इसलिए इसकी भरपायी के लिए व्यापक स्तर पर अभिनव प्रयास किए जाए। प्राचार्या को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा की दैनिक समय सारणी निर्धारित की जाए। ताकि छात्र-छात्राएं समय सारणी के अनुसार अपनी आगे की तैयारी कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डा.एस.के.मिश्र,डीपी उनियाल,चमन सिंह,मनीषा सेमवाल,नीतेश कुमार सहित शिक्षक एंव शिक्षिकाएं उपस्थित रही।