उत्तरकाशी जिले मे भूकंप के झटकों से लोग खौफ मे थे इसके बाद आए तूफान के बाद अफरा तफरी मच गई। यमुना घाटी मे बिजली गुल हो गई और की स्थान पर तूफान के बाद पेड गिरने से आवागमन ठप्प हो गया कुछ स्थानों पर वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है ।

उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी मे यमुनोत्री हाईवे पर नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र के दुबाटा के पास बस के ऊपर पेड गिरा जिसमे दो तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस सहारनपुर से बडकोट या रही थी और सामान छोडने के बाद दुबाटा की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस 108 सेवा मौके पर पहुंची
वहीं तहसील पुरोला के अंतर्गत चंदेली के पास एक कार के ऊपर पेड़ गिरने के कारण उस पर सवार तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएससी पुरोला ले जाया जा रहा है।

