गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च 2022 तक के कार्यक्रम के तहत आज उत्तरकाशी में गंगा विचार मंच उत्तराखंड, वन विभाग उत्तरकाशी, स्वजल विभाग उत्तरकाशी , नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य बाजार उत्तरकाशी में रैली निकालकर लोगों में माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के NCC कैडेट्स व वन कर्मियो, स्वजल कर्मियों , नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं, गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया व माँ गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
आज के कार्यक्रम में रेंजर रविन्द्र पुंडीर, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्रसिंह बिष्ट, स्वजल के पर्यावरण बिशेषज्ञ प्रताप मंटूड़ा, नेहरू युवा केन्द्र से उत्तम पंवार के साथ NCC कैडेट्स , नगरपालिका उत्तरकाशी के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
