उत्तरकाशी , रवाल्टा की अपील पर -उजाड़ स्कूलों के लौट आये दिन – क्वॉरेंटाइन कोविड-19

Share Now

उत्तरकाशी जिले के  यमुना घाटी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी मड़प्पा ठकराल गंगताड़ी आजकल बिना छात्रों और गुरुजनों के भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दरअसल 14 दिन का क्वॉरेंटाइन में समय का सदुपयोग करते हुए स्थानीय युवाओं ने स्कूल में साफ सफाई के बाद क्यारी निर्माण किया और आप स्कूल की दीवारों पर कोविड-19 से जूझ रहे कोरोनावायरस डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ नर्स आदि की पेंटिंग्स के साथ महापुरुषों की भी पेंटिंग्स बना डाली है जिससे न सिर्फ स्कूल की खूबसूरती बढ़ी है बल्कि वहां पढ़ने वाले नौनिहालों को भी महापुरुषों से प्रेरणा लेने का मौका मिलेगा।

गिरीश गैरोला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर अपील चौहान रांवालटा देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे लॉक डाउन के चलते 19 मई को अपने गांव आए तो प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए गांव के पास इस प्राथमिक विद्यालय के अलावा इंटर कॉलेज में भी प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया है। इस खाली समय में राजनीति पर चर्चा करने के बजाए अपील ने स्कूल को सजाने संवारने का काम शुरू किया जिसमें उनके सहयोगियों  ने भी उनकी भरपूर मदद की।
कोविड-19 वॉरियर्स की तस्वीरों के साथ महापुरुषों की 8 तस्वीरें बना चुके हैं अपील ने बताया कि वह तस्वीरों में का खाका खींचते हैं और उनके सहयोगी स्मृति लता बीएससी नर्सिंग और सुधीर चौहान जूनियर इंजीनियर उसमें रंग भर कर भरने का काम करते हैं इससे उनका समय दें क्रिएटिव कार्य में कट जाता है वही स्कूल को भी खूबसूरती मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!