चार धाम यात्रा सुरू होने के तीसरे दिन गंगोत्री धाम मे एक नेपाली मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई । मजदूर पार्किंग से मंदिर तक बुजुर्ग और असहाय लोगो को किराया लेकर व्हील चेयर पर पहुचाने का काम करता था ।
गुरुवार प्रातः लगभग 7:15 बजे गंगोत्री धाम में एक नेपाली मजदूर जो वहां पर व्हील चीयर चलाता था जिसकी हार्ड अटैक से मृत्यु होनी बताई गई है लाल बहादुर पुत्र स्वर्गीय गोरख बहादुर जिसका परिवार तेखला उत्तरकाशी में रहता है जिसका मूल निवास ग्राम सांकेतिक जिला दादर कोट उम्र 45 वर्ष है। मृतक की डेड बॉडी अभी चिकित्सकों/ पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई गतिमान पर है।