उत्तरकाशी – सड़क हादसे मे चालक की मौत

Share Now

उत्तरकाशी _ NH-108 पर धरासू से देवीधार के तरफ आते हुये एक डम्फर वाहन संख्या- Uk- 09CA-0520  देवीधार के पास रोड़ पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। उक्त वाहन में चालक ही सवार था जिसकी मौके पर मृत्यु हुई हैं। मृतक का उत्तरकाशी नाम- वीरपाल सिंह पुत्र श्री नक्शा सिंह, निवासी- कोरदी, गैरी राजपूतों, टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!