उत्तरकाशी : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने को लेकर गत प्रशिक्षण में जो जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित नहीं हो पाये थे उन्हें जिला प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया l जिसमें 01 जोनल, व 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रशिक्षण लिया । जबकि 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।
नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
मतदेय स्थलों में स्थापित सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे- विद्युत, शौचालय, पेयजल, रैम्प, प्रवेश एवं निकासी द्वार तथा दूरसंचार कनेक्टिविटी, वरनेवल व क्रिटिकल बूथ से सम्बन्धित सभी विन्दुओं की सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बंधित आरो को उपलब्ध कराने की बारीकी से जानकारी प्रदान की गई।