जिले की कमान संभालते ही एसपी को मिली बड़ी कामयाबी नशा तस्कर गिरफ्तार
2 किलो 800 ग्राम अवैध चरस के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार
श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को जिले का प्रभार मिलते ही थाना धरासु पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कामयाबी का तोहफा भेंट किया
रविवार को श्री दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग हेतु टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुए स्थान पीपलमंडी बाईपास तिराह चिन्यालीसौड़ से एक युवक संदीप को 2 किलो 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया,अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:- संदीप पुत्र जुगतीराम निवासी इंद्रानगर पो0ऑ0 गैडीखाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र- 26 वर्ष।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी ही लेकिन इसके साथ ही जनपद में नशा तस्करों को भी फल-फूलने नहीं दिया जाएगा, अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए टीम को पुरस्कृत किया गया।