गंगोत्री के विधायक स्व० गोपाल सिंह रावत के घर जाने से पहले मार्ग में उत्तरकाशी – टिहरी बॉर्डर पर नगुण चिन्यालीसौड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पूर्व मुख्य मंत्री का स्वागत किया | नगुण बॉर्डर पर स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओ के हाथो फुल माला को पूर्व मुख्य मंत्री ने गाड़ी के अन्दर से बैठे बैठे ही लिया | दरअसल वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ पूर्व सीएम को भी गंगोत्री विधायक स्व० गोपाल रावत की तेरहवी पर सामिल होना था पर उस दिन मौसम ख़राब होने से कार्यक्रम टाल दिया गया | हालाँकि सीएम तीरथ सिंह रावत कुछ दिन बाद उत्तरकाशी आकार स्व0 गोपाल रावत के परिजनों से मिलने आये थे पर पूर्व सीएम किसी कारण उनके साथ नहीं आ सके थे |
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार त्रिवेन्द्र सिह रावत और पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिह रांगड़ का चिन्यालीसौड़ मण्डल पहुंचने पर मण्डल के पदाधिकारियों व पूर्व राज्य मंत्री जगबीर सिह भण्डारी जी के द्वारा स्वागत किया गया| इसके बाद मा0 पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ डॉ0 विजय बडोनी जी के घर पर सूक्ष्म जलपान कर मण्डल की जानकारी प्राप्त की और कोरोना काल महामारी के दौरान आमजनमानस को होने वाली असुविधाओं की जानकारी प्राप्त की व निराकरण हेतु आश्वसन दिया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री मनोज कोहली, ग्रमीण मण्डल अध्यक्ष पूनम रमोला ,श्रीराज पंचोला ,डॉ मनबीर बिघाना ,राजेन्द्र पंवार जी,सुमन बडोनी जी,सुभम पुरसोड़ा, अंकित पंत,नीरज रावत,अमित पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।