उत्तरकाशी : 30 सितंबर तक हर घर को पानी की गारंटी |

Share Now

जिला सभागार में महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को लेकर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता कार्यशाला का आयोजन हुआ।

जिलाधिकारी ने कहा जल संकट को खत्म करने के लिए हर घर तक पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने के लिए आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मिशन मोड पर डीपीआर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

 मिशन मोड के अंर्तगत जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में नई योजनाओं के डीपीआर बनाने का कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा।  ताकि हर घर को नल व जल का सपना साकार हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों,आश्रमों, पंचायत घरों में पानी संयोजन का कार्य पूर्ण हो गया है। तथा इस अभियान के अंर्तगत नई डीपीआर बनाने के साथ ही जिओ टेग करने व पहले चरण में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों,पंचायत घरों,आश्रमों में लगाए गए पेयजल संयोजनों के सत्यापन का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

      कार्यशाला  में सीडीओ गौरव कुमार,परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जल संस्थान बीसी डोगरा,डीपीआरओ यशोदा बिष्ट,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!