प्रदेश मे श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाए संचालित है , किंतु जानकारी के अभाव मे इनका लाभ गरीब माजदूरों को नहीं मिल पाता है | हैरानी की बात ये है की विभाग मे अधिकारियों की कमी के चलते श्रमिकों का पंजीकरण ही नहींहो पाया है | ऐसे मे असंगठित क्षेत्र के मजदूर भवन और पुल निर्माण के दौरान कई बार दुर्घटनाओ मे बेमौत मारे जाते है और रोते बिलखते उनके परिजनों को कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है | अभी तक न तो निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों ने और न विभागीय अधिकारियों ने इन मजदूरों का पंजीकरण करवाना जरूरी समझा | निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों के अलावा सड़क पर ठेला और फड़ी लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले मजदूरों का भी पंजीकरण नहीं एचपी पाया जबकि इन मजदूरों को पंजीकरण के बाद कई तरह की सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है | विधान सभा चुनाव के लिए ही सही पूरे प्रदेश मे असंगठित मजदूरों का दिसंबर महीने तक हर हाल मे पंजीकरण करवाने की पहल से उन गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओ का जरूर लाभ मिलेगा जो अब तक फ़ाइलों मे ही कैद थी |
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों के पंजीकरण कराने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारी नामित किया जाय। ताकि तेजी के साथ मनरेगा,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि असंगठित मजदूरों का पंजीकरण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क व निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग अपने-अपने मजदूरों का अनिवार्य रूप से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कृषि एवं भूमिधर मजदूरों, नगरीय असंगठित मजदूर, ठेली व फेरी वाले,लघु दुकानदार वाले मजदूरों का पंजीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सीएसी प्रबंधक को जिले की सभी सीएससी सेंटर संचालकों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। तथा सेंटर के बाहर बोर्ड,बैनर लगाकर निःशुल्क पंजीकरण के लिए मजदूरों को प्रेरित करेंगे।
सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने जानकारी दी कि माह दिसम्बर तक सभी असंगठित मजदूरों का पोर्टल में पंजीकरण किया जाना है। ताकि भविष्य में जो भी योजनाएं असंगठित मजदूरों को चलाई जाएगी उसका उन्हें स्वतः ही लाभ मिलेगा। किसी भी असंगठित मजदूर का सीएससी सेंटर में निःशुल्क पंजीकरण होगा। इसके लिये उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर लिया जाएगा।
बैठक में परियोजना अधिकारी संजय सिंह, सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशकुमार मिश्रा, डॉ सुजाता सिंह, बीडीओ दृष्टि आनंद, प्रबंधक सीएसी सेंटर संदीप उनियाल सहित ईओ उपस्थित रहे।