उत्तरकाशी :सिक्योर हिमालय परियोजना उत्तकाशी वन प्रभाग के द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गयी l कार्यशाला का मुख्य उददेश्य हिमालय के उच्च संरक्षण बहुमूल्य क्षेत्रों में ठोस कूडा प्रबन्धन प्लास्टिक आदि अपशिष्ट पदार्थों को कैसे प्रबन्ध किया जाये , इस पर विचार विमर्श रखे गये ।
कार्यक्रम में संजय कुमार वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री द्वारा सिक्योर परियोजना से चल रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यों का धरातल पर निरन्तरता बनाये रखने का आश्वासन दिया गया l
कार्याशाला में डा० धर्मचन्दू ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से EDC/BMC के सदस्यों को जागरूक किया । बताया की उच्च हिमालय में प्लास्टिक एक चुनौती के रूप में उभर कर आ रहा है । जिसे हमें कम करने का प्रयास करना है ।
इस अवसर पर लगभग 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें मुखवा , हर्षिल , धराली बगोरी EDC/BMC के सदस्य उपस्थित रहें ।
कार्यशाला में माधवेन्द्र रावत ,नरेश सेमवाल ,राहुल पंवार वन दरोगा, सोहन अवस्थी, भास्कर जोशी आदि उपस्थित रहे l