उत्तरकाशी : वर्षो पुरानी किताबों से कैसे होगी तैयारी – डीएम ने मांग लिया खर्चे का रिकॉर्ड

Share Now

कोविड 19 काल के बाद खाली बैठे छात्रो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी पुस्तके और इंटरनेट की सुविधा देने के लिए उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित ने जीआईसी के प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिये है |राजकीय इंटर कालेज उत्तरकाशी मे डीएम के औचिक निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में पुरानी एडिशन की किताबें पायी गई। छात्रों को नई एडिशन की किताबें नही खरीदने पर जिलाधिकारी ने गत तीन साल में खरीदी गई किताबों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सोमवार को राजकीय कीर्ति इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कालेज की लाइब्रेरी,कम्प्यूटर कक्ष तथा कक्षा-कक्षों एवं कालेज में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन को लेकर निरीक्षण किया।सीमांत जनपद मे प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए रुचि पूर्ण व प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकों आदि के लिए सीनियर छात्रों से राय मशवरा करने के बाद लिखित रूप में लिया जाय कि उन्हें किस प्रकार की किताबों की जरुरत है। इस हेतु कालेज की ओर से सभी छात्रों को एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए। ताकि छात्र आने वाली प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकें। लाइब्रेरी से जिस छात्र को किताब पढ़ने के लिए दी जा रही है उसका वितरण पंजिका में अंकन करने के निर्देश दिए।

     जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में कम्यूटर स्थापित करने व इंटरनेट जोड़ने के निर्देश दिए। ताकि छात्र ऑनलाइन के माध्यम से भी अपनी पठन -पाठन की सामग्री संकलित कर सकें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने कॉलेज में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का भी निरीक्षण किया। कालेज परिसर में लगें सेनेटाइजर मशीन,एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर, टेंपरेचर मशीन, को भी देखा। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालयों में कोविड-19 एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालयों में प्रयोग किए जाने वाले सेनिटाइजर को जांच परख कर ही लेने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने संस्कृत कक्षा में गए तथा छात्रों से बातचीत की।

         निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!