उत्तरकाशी : बार बार चेकिंग के नाम पर नहीं रोकेगी पुलिस

Share Now

चार धाम यात्रियो के साथ स्थानीय लोगो के लिए एसपी मिश्रा की अभिनव पहल

चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए उत्तरकाशी पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है | उत्तराखंड के चार धाम मे से दो गंगोत्री और यमनोतरी धाम उत्तरकाशी जिले की सीमा मे है | चार धाम यात्रा पर हाइ कोर्ट की रोक हटने के बाद यात्रियो की भीड़ को कंट्रोल करने के साथ ही यात्रियो  को जांच के नाम पर परेसान न होना पड़े,  इसके लिए एसपी उत्तरकाशी मणि कान्त मिश्रा ने एक अभिनव पहल की है |

पुलिस के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर रहेगा यात्री का विवरण

श्री मिश्रा ने बताया कि जिले कि सीमा पर प्रेवेश के समय कोविड सहित सभी जांच करने के बाद यात्री को  एक खास नंबर  के साथ एक स्लिप दी जाएगी जिसमे उसका पूरा विवरण दर्ज होगा |  इस स्लिप को पुलिस के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर डाल  दिया जाएगा , ऐसे मे जब यात्री अगले चेकिंग पॉइंट पर पहुचेगा तो उसे एक बार फिर जांच के लिए कतार मे खड़ा नहीं होना पड़ेगा बल्कि उस पर्ची को दिखाने के बाद उसे आगे जाने दिया जाएगा | इस प्रक्रिया के बाद यात्री को बार बार जांच से नहीं गुजरना पड़ेगा और इससे ट्राफिक जाम से भी निजात मिलेगी |  

यात्रियो की  चिंता के साथ उत्तरकाशी के एसपी मणि कान्त मिश्रा जिले के निवासियों के लिए भी नई पहल सुरू करने जा  रहे है |

स्थानीय आम जन के लिए भी सुरू की नयी पहल

उत्तरकाशी जिला भले ही जनसंख्या कि दृष्टि से छोटा हो पर क्षेत्रफल की  दृष्टि से अभी भी सबसे बड़ा है | ऐसे मे एक अधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आम आदमी को कई किलोमीटर चलकर अथवा करके आना होता है,  इससे उसका समय तो नष्ट होता ही है,  बल्कि उसके  पैसे भी बर्बाद होते है , सड़क पर ट्रैफिक का दबाव पड़ता है और अधिकारी के न मिलने पर उसे होटल मे रुकना पड़ता है जिसमे फिर उसके पैसे बर्बाद होते है | इस समस्या के समाधान  के लिए पुलिस कप्तान ने लोगो से सीधे व्हाट्सएप्प  पर विडियो  काल के माध्यम से जुडने की अपील की है |

घर बैठकर पुलिस कप्तान से विडियो काल पर कर सकेंगे शिकायत

उन्होने बताया कि वे प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 12 बजे  से 1 बजे तक जनता की समस्यायो के निराकरण हेतु उपलब्ध रहेंगे, इस समय आमजन अपनी समस्या को सीधे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के समक्ष रखकर समाधान पा सकेंगे। दुर-दराज के लोग फोन/व्हाटसप्प कॉल या मैसेज (मो0- 9411112733) के माध्यम से अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!