उत्तरकाशी : हमारे ग्रह में निवेश करें – पृथ्वी दिवस पर खास

Share Now

 

उत्तरकाशी। असीगंगा घाटी के राजकीय इंटर कालेज भंकोली में विश्व पृथ्वी दिवस पर इस वर्ष की थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण संस्थान कोलकाता के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. कुमार अविनाश ने कहा कि हिमालय की जैव विविधता का संरक्षण किया जाना अत्यंत जरूरी है व जड़ी बूटियों के दोहन को रोककर इन पर व्यापक शोध की आवश्यकता है। उन्होंने जहां छात्र छात्राओं को हर्बेरियम बनाने की सटीक जानकारी दी वहीं विद्यालय में वर्चुअल शैक्षणिक योगदान के लिए बाटेनिकल सर्वे आफ इंडिया के तरफ से निशुल्क सुविधा प्रदान किये जाने की सहमति भी दी। जिससे दुर्गम विद्यालय भंकोली के छात्रों को अब समय-समय पर बीएसआई कोलकाता के विशेषज्ञों की तरफ से वनस्पतियों पर बेहतरीन जानकारी प्रदान की जायेगी।

प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों के प्रति हमारा कर्तव्य की याद दिलाता है क्योंकि इस धरती पर जीवित रहने का सभी को अपना-अपना हक है किन्तु हम एक दूसरे का हक छीनने की कोशिश में लगे हुए है। जगह जगह विकास के नाम पर स्वच्छ व प्राणवायु देने वाले पेड़-पौधों की कटाई की जा रही है जो प्रकृति का दोहन है। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझे। कार्यक्रम संयोजक विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का वास्तविक उद्देश्य पृथ्वी को प्रदूषण से होने वाले खतरे से बचाकर उसका सम्मान करना है। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है जो आने वाले समय में मानव जीवन के साथ साथ अन्य जीव जंतुओं के अस्तित्व पर काफी काफी खतरा उत्पन्न करेगा, लेकिन अधिकाधिक पेड़ लगाकर हम पृथ्वी की इस समस्या का हल निकाल सकते है। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अमेन्द्र असवाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अक्षय ऊर्जा के उपायों पर ध्यान आकर्षित किया वहीं रसायन विज्ञान के शिक्षक दीपेन्द्र ने प्राकृतिक संसाधनो का समुचित प्रबंधन पर बल दिया। जीव विज्ञान शिक्षिका पिंकी बहुगुणा ने भारततीय वानस्पतिक सर्वेक्षण संस्थान के योगदान व वनस्पतियों के संरक्षण पर जानकारी दी। स्वागत व संचालन विभूति भूषण गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक स्पन सिंह, सुभाष कोहली, माधव प्रसाद अवस्थी, रमेश नाथ, सुदीप रावत, ज्ञानचंद, अनुपम ग्रोवर, मनीषा राणा, अर्चना पा‌लीवाल, कार्यालय स्टाफ अनूप गुसांई, विनायक जोशी, शैलेन्द्र नेगी, गीता रावत तथा सुधीर भट्ट सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!