उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि यमुनोत्री रोपवे परियोजना का एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी और एफआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट के संयुक्त रूप से सर्वे किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित परियोजना की स्थापना के लिए स्वीकृति की अधिसूचना जारी की है। यूटीडीबी के प्रतिनिधियों एवं एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी और एफआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट द्वारा आज खरसाली में लोअर टर्मिनल स्टेशन और यमुनोत्री में अपर टर्मिनल स्टेशन के लिए साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। रोपवे परियोजना की स्थापना लगभग दो सौ करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी।