उत्तरकाशी : नाबालिग बच्ची को किडनैप करने वाला हिमाचल से गिरफ्तार

Share Now

नाबालिक को घर से बहला फुसला कर ले जाने का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तारः

कुछ माह पूर्व थाना मोरी पर एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक पुत्री को घर से बहला फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध में विनोद पुत्र नामालूम नि0 पनियारा, जुब्बल, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर पर कार्रवाई करते हुये थाना मोरी पर उक्त के खिलाफ 363 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, उक्त मामले मे कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श्री दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्त विनोद पुत्र नारायण दास नि0 कुन्दरोड़ /झाल्टा थाना कुडडु शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष को गत रात्रि मे हिमाचल के दुरस्त क्षेत्र चिडगांव से लगभग 55 किमी0 आगे से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्र्ता को बरामद किया गया।

अभियुक्त विनोद काफी शातिर किस्म का है, जो बार-2अपनी लोकेशन बदल रहा था

तथा किसी भी इलेक्ट्रानिक उपकरण/सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिस कारण उसे गिरफ्तार करने मे कॉफी समस्यायें आ रही थी, बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376(2) IPC 5(j)।।, 5(L)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी है। मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः

1- थानाध्क्ष मोरी श्री दीनदयाल सिंह रावत
2- उ0नि0 शशि राणा
3- कानि0 अरविन्द असवाल
4- कानि0 कुंवर सिंह
5- कानि0 सुनील जयाडा
6- कानि0 अजय दत्त
7- म0कानि0 दीपिका चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!