भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत नगरीय फेरी व्यवसाय हेतु दो दिवसीय स्वरोजगार कैंम्प का आजाद में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने निरीक्षण किया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका बाड़ाहाट अधिषासी अधिकारी को वेन्डरों के दस्तवेजों के सत्यापन संबधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना और राज्य सरकार की पहल के चलते ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेन्डरों को दस हजार तक का ऋण बैकों के माध्यम से 12 नवम्बर से पहले दिये जाने का प्रयास है । ताकि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेन्डर इस योजना से लाभावन्तित हो लिहाजा कैंम्प के माध्यम से काफी संख्या में स्ट्रीट वेन्डर ने कैंम्प में अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाने की प्रक्रिया पूरी की है।
स्वरोजगार सृजन में लोग अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सके, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इस ओर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार से रोजगार प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रभावी रूप से कार्य किये जा रहे