उत्तरकाशी : एक करोड़ से अधिक ऋण वितरण – 57 आवेदन – मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

Share Now

प्रदेश मे रोजगर देने के अपने वादे को पूरा करने मे लगी बीजेपी सरकार को चुनाव से पहले विपक्ष के मुंह को बंद करने के साथ जनता का दिल जीतना है , लिहाजा ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिया जा रहा है | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मंगलवार को तहसील बड़कोट के राजगढ़ी में स्वरोजगार ऋण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग विभाग को एक करोड़ से अधिक ऋण वितरण हेतु 57 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं समाज कल्याण विभाग को 6 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 5 लाख से अधिक की धनराशि व्यय होनी है। बैंकर्स व सम्बंधित विभागों द्वारा सभी लाभार्थियों को दस्तावेजों की औपचारिकता पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्वरोजगार शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना,दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना तथा एनआरएलएम तथा बैेंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

     स्वरोजगार शिविर में लीड बैंक अधिकारी ललित मोहन सेमवाल,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत,एबीडीओ जयपाल सिंह पंवार सहित बैकर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!