उत्तरकाशी : नमन – पाकिस्तान की सेना को घुटने टेकने के लिए अजबूर करने वाली सेना मे 255 रण बांकुरे उत्तराखंड राज्य से थे l

Share Now

उत्तरकाशी : 16 दिसम्बर 1971 को ढाका मेे भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिये थे । जिसमें 255 रण बांकुरे उत्तराखंड राज्य से थे l


युद्व में अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पण करने वाले मॉ भारती के वीर सपूत जनपद उत्तरकाशी से शहीद गॉड्स मैन सुंदर सिंह के चित्र पर विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एंव गौरव सैनानियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी।

इस मौके पर कर्नल जे० पी० काला, मेजर आर०एस० जमनाल, सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, सोबन सिंह पंवार, बलवीर कैन्तुरा, कल्याण गुसाईं, एनसीसी कैडेट सहित अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!