उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री कौशल किशोर शुक्ला के निर्देशानुसार सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार कक्ष डुण्डा में बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सचिव द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति निर्धनता या विधिक जानकारी अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जन तक विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार हो, इसके लिए जिला विधिक सेवा ने पराविधिक कार्यकर्ताओं (पी0एल0वी0) को नियुक्त कर रखा है। पी0एल0वी0 जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर, छोटे-छोटे कार्यक्रम व शिविरों के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क कानूनी जानकारी देकर, निःशुल्क कानूनी पुस्तकें भी उपलब्ध कराते हैं।
बहु- उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु स्टाल लगाये गये । जिसमें प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र डुण्डा द्वारा लगाये गये स्टाल पर 25 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरण की गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 52 पेशन लाभान्वित आवेदन पत्र वितरित किये गयें तथा श्रम विभाग द्वारा 62 लोगों को लाभान्वित किया गया l बाल विकास विभाग द्वारा 10 नंदा गौरा योजना आवेदन पत्र तथा 03 महालक्ष्मी योजना लाभान्वित आवेदन पत्र वितरित किये गये एंव पशु चिकित्सा विभाग डुण्डा द्वारा 19 लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन से श्रीमती गंगेश्वरी देवी द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया जिसमें बाल अपराध से सम्बन्धित कोई भी सूचना दे सकने की जानकारी दी गई।
शिविर में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया। तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के टोल फ्री नं0 1800 180 4000 के बारे में भी जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर बी0डी0ओ0 डुण्डा, थाना प्रभारी निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, उद्योग केन्द्र डुण्डा, नाममि गंगे परियोजना तथा पी0एल0वी0 इत्यादि लोग व विभागीय कर्मचारीगण शिविर में उपस्थित थे।