चित्रो मे भड़ – भड़ाकर गिर रही दीवार प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले के गाजना पट्टी की है , जहा भूस्खलन की चपेट मे सड़क के ऊपर स्थित आवासीय भवन आ गए है | पीड़ित ने डीएम उत्तरकाशी को लिखे अपने शिकायती पत्र मे विभाग से अपने घर का मुआवजा दिलवाए जाने कि मांग कि है |
पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा उत्तरकाशी जिले के डूँड़ा विकास खंड अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क मार्ग उड़री गाँव मे भूस्खलन से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है जिसमे आवासीय भवन भी चपेट मे आ गए है | पीड़ित पक्ष की तरफ से शीशपाल सिंह रावत ने डीएम को लिखे अपने पत्र मे बताया है कि उसने बैंक से ऋण लेकर भवन निर्माण कराया था, साथ ही आरोप लगाया कि विभाग ने सड़क के किनारे छोटी सुरक्षा दीवार लगाई थी बरसात मे भूस्खलन के दौरान उसके घर के आगे का हिस्सा टूट गया है, घर मे जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है | घर की चार दिवारी और नीव हिल गयी है, और घर मे जगह जगह दरारे आ गयी है, ऐसी स्थिति मे घर मे रहना सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है | अपने पत्र ने पीड़ित शीशपाल सिंह रावत ने सड़क के इस इस हिस्से पर सुरक्षा दीवार लगाने के साथ ही पीएमजीएसवाई से मकान का मुआवजा दिलवाने कि मांग की है |