स्लाईडिंग बैरियरों पर ‘ट्रैफिक आई एप्प’ के यूजर मैनुअल लगाकर किया गया प्रचार- प्रसार:
बढती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, सुव्यवस्थित एवं निर्बाध यातायात प्रबन्धन हेतु पिछले वर्ष 2021 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा Uttarakhand-Traffic Eyes App लॉन्च किया गया था, जिसके माध्यम से ट्रैफिक वायलेसन को कम करने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम जनता भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करवा सकती है।
श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उक्त एप्प का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, पुलिस लोगों को लगातार जनजागरुकता कार्यक्रमों,सोशल मीडिया आदि के माध्यम से एप्प के सम्बन्ध में जागरुक कर रही है, इसी कड़ी में कल 27.03.2022 को यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस स्लाईडिंग बैरियरों पर ट्रैफिक आई एप्प यूजर मैनुअल लगाकर आम जन को इस एप्प को डाउनलोड करने व इसके प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया।