उत्तरकाशी: नववर्ष के आगमन पर बैरियर पर तैनात रहेगी पुलिस – सुरक्षा के विशेष इंतजाम

Share Now

इस बार 31st व नववर्ष के आगमन पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैः

उत्तरकाशी: आगामी 31st व नववर्ष के आगमन* पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं । 31 दिसम्बर को वर्ष के अन्तिम दिवस एवं नव वर्ष के आगमन पर जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों , बाजारों कस्बों में बाहरी एवं स्थानीय लोगों के आवागमन में अधिकता हो जाती है, लोगों द्वारा नये साल को सैलिब्रेट किया जाता है, जिस कारण भीड़ -भाड अधिक हो जाती है ।

इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशे का सेवन कर उपद्रव आदि भी मचाया जाता है, जिसके दृष्टिगत सुरक्षा,शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाये रखने हेतु इस बार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पी0के0 राय,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में विशेष इंतजाम किए गये हैं।

31st/नववर्ष के आगमन पर मौसम खराब होने ,पाला एंव बर्फवारी की स्थिति में पर्यटकों स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत गंगोरी बैरियर , भटवाडी बैरियर , घराली में अस्थाई बैरियर, फोरेस्ट बैरियर मोरी एवं नैटवाड़ पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, किसी भी व्यक्ति वाहन को समय 20.00 बजे के पश्चात आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया गया है ।

किसी भी आकस्मिक स्थिति/घटना से निपटने हेतु एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है ।समस्त थानाक्षेत्रों में भीड़ – भाड शोर शराबे वाले जगहों,बाजारों कस्बों आदि स्थानों पर कड़ी दृष्टि रखते हुये भारी मात्रा में पुलिस बल व रात्रि मोबाईल ड्यूटियां नियुक्त की गई हैं ।
हुड़दंग बाजी व आतिशबाजी करने वाले उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जायेगा ।

एस0पी0 उत्तरकाशी महोदय द्वारा सभी स्थानीय लोगों/पर्यटकों से अपील की गई कि 31st/न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सभी कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत कोविड नियमों का पालन करें, शराब पीकर अनावश्यक हुड़दंग ना मचाएं न ही नशे में वाहन चलायें, बर्फवारी व पाले वाले स्थानों पर आवश्यक सावधानी बरतें, पर्यटक स्थलों पर जाने से पहले अपने लिए होटल रूम की व्यवस्था जरूर कर लें।

         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!