उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे मुसटिक सौड़ सड़क पर एक मैक्स गाड़ी वाहन संख्या यूए 07 1387 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है | मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मे सिर्फ एक ही व्यक्ति मौजूद था जिसका नाम तारा सिंह पुत्र भादर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम बोगाडी तहसील भटवाड़ी बताया जा रहा है | हादसे मे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है
कॉलर द्वारा बताया गया है कि मुस्टिकसोड रोड पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है उक्त वाहन पर एक ही व्यक्ति सवार था जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है
नाम तारा सिंह पुत्र भादर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम बोगाडी तहसील भटवाड़ी
शव का पंचनामाँ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
