कोविड काल मे कोरोना वायरस से अटकी सांस को राहत देने के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल मे लगाए गए ऑक्सिजन प्लांट के सप्लाइ पाइप को चोरो ने उखाड़ कर कबाड़ी को बेच दिया | अस्पताल सूत्रो ने बताया कि पुलिस सूचित किया जा चुका है |
मंगलवार रात को चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया | राहत की बात ये रही कि इस वक्त ऑक्सिजन सप्लाइ से कोई मरीज नहीं जुड़ा था वरना चंद रुपये की खातिर किसी की जान भी जा सकती थी | जिला अस्पताल मे ऑक्सिजन प्लांट के इंचार्ज सलीम खान ने बताया कि चोर ने पीतल के लालच मे कराइब 250 मीटर लंबी पाइप लाइन को उखाड़ दिया | चोरी करने के बाद उन्हे मालूम हुआ कि जिसे वे चोरी कर ले आए है उसका बाजार भाव उतना नहीं है जितना वे समझ रहे थे |

जैसे ही उनकी जानकारी मे मामला आया उन्होने अस्पताल मे सीएमएस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद विभागीय स्तर से पुलिस मे अज्ञात के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवा दी गयी है | टोडी गयी सप्लाइ के लिए उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है | लाइन को जोड़ने के लिए देहारादून से ही संबन्धित तकनीकी जानकार के आने के बाद ही ऑक्सिजन सप्लाइ बहाल हो सकेगी |
कोतवाली उत्तरकाशी के एसएसआई श्री राणा ने बताया कि अभी इस मामले कि जांच चल रही है, जबकि सूत्रो के हवालों से मिली जानकारी के अनुसार चोर पकड़े लिए गए है और अब उनसे ऑक्सिजन सप्लाइ की लाइन को अपने खर्च पर ठीक करवाने की बात चल रही है |
खास बात ये है कि अस्पताल मे बढ़ते विवाद के बाद अस्पताल कॅम्पस के अंदर ही पुलिस चौकी भी खोल दी गयी थी , किन्तु अस्पताल मे चारो तरफ से एंट्री और सीसी कैमरे खराब होने के कारण भविष्य मे किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है |
गौरतलब है कि कोविड काल कि दूसरों लहर मे उत्तरकाशी मे भी दर्जनो लोगो ने जान गंवाई है और तीसरी लहर से बच्चो के संभावित खतरे को लेकर अस्पताल मे बड़ी तैयारिया की गयी है | बड़ा सवाल ये कि अगर ऐसे ही कबाड़ के लालच मे चोरी होती रही तो सारी तैयारिया धारी कि धारी रह सकती है |
पुलिस कप्तान मनीकान्त मिश्रा ने बताया कि संबन्धित कोतवाली प्रभारी से मामला समझने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
