उत्तरकाशी : जोशीयाड़ा गंगा किनारे होगी पार्किंग – रामलीला मैदान बंद होने के बाद आया खयाल

Share Now

उत्तरकाशी मे बाढ़ सुरक्षा के बाद वर्षो से खाली पड़े गंगा भागीरथी के किनारे लगातार अतिक्रमण की चपेट मे है, कई बार मीडिया रिपोर्ट्स मे जानकारी मिलने के बाद भी प्रशासन सिर्फ नौकरी बचाने तक सीमित रहा , अब जब उत्तरकाशी के युवा खिलाड़ियो के आक्रोस के बाद नगर पालिका ने रामलीला मैदान मे पार्किंग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया तो प्रशासन आग लगने पर कुंवा खोदने की तैयारी कर रहा है | यही काम समय रहते हो जाता तो खिदड़ियों को परेसनी नहीं होती और नगर मे खाली पड़ी जमीन का सदपयोग भी हो जाता – खैर देर आए दुरुस्त आए

उप तहसील जोशियाड़ा के समीप खाली भूमि पर स्थायी पार्किग का कार्य चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को भूमि का समतलीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थायी पार्किग के लिए सभी सुविधाएं तेजी से जुटायी जाए। ताकि जोशियाड़ा ,लदाड़ी,विकास भवन सहित अनेक स्थानों में खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिल सकें। जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा टैक्सी स्टेंड से इन्द्रावती नदी तक खाली पड़ी भूमि का मौका मुआयना किया। तथा पूरी भूमि का समतलीकरण कर बड़ी पार्किंग के उपयोग में लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। पार्किंग बनने से जहां मुख्य बाजार, जोशियाड़ा , विकास भवन,लदाड़ी आदि कस्बों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सड़कों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा लोह सेतु के पास बनायी गई पार्किंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यूजेवीएनल को पार्किंग में सभी सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों का सीमाकंन के साथ ही पार्क होने वाले वाहनों की क्षमता को लेकर प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए साईनेज लगाने को कहा। पार्किंग की नियमित स्वच्छता बनायें रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मनेरा स्टेडियम में छात्रावास व बैडमिंटन कोर्ट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। छात्रावास में अधूरे कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा भवन के निर्माण कार्यों में लायी गयी सामाग्री,मलबा को हटाने के निर्देश दिए। नव निर्मित भवन के चारों ओर स्वच्छता बनायें रखने को कहा। बेडमिंटन कोर्ट में जिले स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाय इस हेतु प्लान बनाने के निर्देश जिला कीड़ाधिकारी को दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला क्रीड़ाधिकारी निधि,एई लोनिवि हिमांशु नौटियाल व यूजीवीएनएल के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!