उत्तरकाशी – फार्माशिस्ट और जेई भी स्मैक के कारोबारी – नशे की दुनिया के नए हीरो

Share Now

नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए उत्तरकाशी पुलिस ने दो अलग अलग स्थानो से स्मैक के तस्करो को गिरफ्तार किया है | कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने डूँड़ा चौकी अंतर्गत  रुणवासा शनि मन्दिर के पास 02 व्यक्तियों के कब्जे से 5.50 ग्राम अवैध स्मैक और धरासू पुलिस ने पीपलमण्डी बाईपास के पास से एक व्यक्ति को  3.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

फर्माशिस्ट और जेई भी स्मैक की दुनिया के हीरो

हैरानी की बात तो ये है कि पकड़े गए तस्करो मे से एक फर्माशिस्ट और एक जूनियर इंजीनियर भी है जाहिर है कि मामला सिर्फ रोजगार के लिए स्मैक बेचने का नहीं है बल्कि नशे की आदत के बाद बढ़ते हुए खर्चे के लिए अतिरिक्त कमाई करने का है

नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस के सघन अभियान के बाद अपराधी तू डाल डाल मै पात पात की कहवात को चरितार्थ कर रहे है | नशे के कारोबार मे अब महारत हासिल कर चुके इन शातिरों  को मालूम है कि कितनी मात्रा मे स्मैक पकड़े जाने पर रियायत मिलती है , कितनी सजा मिलती है, और बयान कैसे देना है | अपराध की इस काली अंधी दुनिया की जितना आध्यन और अनुभव इन लोगो ने लिया है इसे सार्थक मेहनत को पढ़ाई मे उपयोग करते तो शहर मे महशूर क्राइम वकील बन सकते थे , अब इनके हुनर का उपयोग नशे की अंधी गलियो मे हो रहा है जहा युवा पीढ़ी बरबादी की गर्त मे जा रही है |  

जनपद के थाना कोतवाली उत्तरकाशी व थाना धरासू में अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें कल देर रात्रि को श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में चौकी डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आमजन की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान रुणवासा शनि मन्दिर के पास वाहन संख्या UK07DU-3032 (स्विफ्ट कार) में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 5.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अवैध स्मैक का परिवहन करने पर NDPS Act की धारा 8/21/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

1-विनोद नौटियाल पुत्र हर्षमणि नौटियाल निवासी ग्राम भकड़ा हिटाणु त0 डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष।

2-सन्दीप घलवान पुत्र स्व0 कुशाल लाल निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष।

बरामद माल- 5.50 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 संजय शर्मा-चौकी प्रभारी डुण्डा

2-कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुण्डा

3-कानि0 अजय रमोला-चौकी डुण्डा

4-कानि0 मेहरबान-चौकी डुण्डा

इसके अतिरिक्त श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा,प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में कल देर सायं को ही धरासू पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान पीपलमण्डी बाईपास के पास से एक व्यक्ति को 3.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू में NDPS Act की धारा 8/21/27 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त- केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष।

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 मेघा आलकोटी- थाना धरासू

2-कानि0 कमल नेगी- थाना धरासू

3-कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!