भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य के लाभार्थियों के साथ 31 मई पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी सीधे प्रसारण के माध्यम से संवाद करेंगे। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन ड़ॉ एसएस संधु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जनपद उत्तरकाशी में उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं विभिन्न तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि 13 केंद्रीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण/शहरी जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना प्रधानमंत्री, स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सम्बन्धित 220 लाभार्थी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिले स्तर पर कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त केंद्रीय योजनाओं की जानकारी आमजन को मिले इस हेतु जागरूक रथ को भी रवाना किया जाएगा। विभिन्न विभागों की केंद्रीय योजनाओं की जानकारी पम्पलेट, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है।
बैठक में सीएमओ ड़ॉ केएस चौहान, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।