उत्तरकाशी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग का ऐसे तय होगा आरक्षण

Share Now

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण निर्धारण करने हेतु जनपद में सर्वेक्षण कार्य की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कार्य समयबद्ध होते है,इसलिए त्रुटिरहित समुचित तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एकल सदस्यीय समर्पित आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यों का सम्पादन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तैनात करने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। इस हेतु मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति आज ही करने के निर्देश दिए। एसडीएम और समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सर्वेक्षण में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं साथ ही स्वयं भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। सर्वेक्षण को लेकर आयोग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा जो प्रपत्र एवं प्रारूप निर्गत किए है उनका गहनता से अध्ययन किया जाय। जहां संशय हो रहा है उनका यथा समय समाधान करने के निर्देश जिला पंचायतीराज अधिकारी को दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सर्वेक्षण का कार्य दो सप्ताह तक चलेगा। तथा 14 अगस्त को जिले से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार सूचियां पंचायतीराज विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण निर्धारण को लेकर प्रगणक एवं पर्यवेक्षक गांव-गांव जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेगी। इस दौरान ग्रामीणों से सर्वेक्षण टीम को सहयोग प्रदान की अपेक्षा की। साथ ही सर्वेक्षण टीम को आवश्यकता पड़ने पर अपने दस्तावेज जरूर दिखाएं।

बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल
अधिशासी अभियंता सिचाई प्रेम सिंह रावत,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!