उत्तरकाशी – लम्बगांव रोड पर चौरंगी खाल के आसपास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस आपदा कांत्रों रूम को मिली जिसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस वाहन मौके के लिए रवाना हुई है | उक्त व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है |
