लंबे समय बाद जिला प्रशासन ने पोलिथीन उपयोग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान बाजार मे परचून, सब्जी आदि दुकानों का औचक निरीक्षण कर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिये गए | उपजिलाधिकारी डुण्डा श्री आकाश जोशी द्वारा वीरपुर,डुण्डा बजार में परचून, सब्जी आदि दुकानों का औचक निरीक्षण किया l
निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों पर विक्रय की जाने वाली वस्तुओं की रेट लिस्ट चस्पा मिली l एक दुकानदार पॉलोथिन का प्रयोग करते पकड़ा गया जिस पर जुर्माना लगाया गया l उप जिलाधिकारी श्री जोशी ने सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यापारिक दुकानदार अपने -अपने प्रतिष्ठानों मे अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करें l कोई भी दुकानदार पॉलोथिन का प्रयोग करते पकड़ा गया तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।