उत्तरकाशी : गाँव की खेल प्रतिभाओ को मिलेगा मंच – न्याय पंचायत के बाद ब्लौक स्तर पर खेल महाकुंभ

Share Now

प्रदेश में खेल का माहौल सृजित करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के उद्देश्य से खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद में खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया है। सोमवार को विकास खण्ड डुण्डा एवं नौगांव में विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया। डुण्डा विकास खण्ड की राजकीय इण्टर कालेज मातली में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्र पंचायत सदस्य मातली कैलाश नौटियाल तथा प्राधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मातली द्वारा किया गया ।

डुण्डा विकास खण्ड में अण्डर 14 आयुवर्ग के बालकों 100 मीटर दौड़ में रोहित राणा तथा बालिका वर्ग में आस्था ने बाजी मारी वहीं 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सचिन तथा बालिका वर्ग में गीता बरमोडा प्रथम स्थान पर रही। वहीं 1500 मीटर में दिया सुमित राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नौगांव विकासखण्ड की राजकीय इण्टर कालेज नौगांव में बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में तुनाल्का न्याय पंचायत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दुईक न्याय पंचायत की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। नौगांव विकास खण्ड में जिला युवक समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जोशी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जोधराम ने संयुक्त रूप से खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।

उधर पुरोला विकासखण्ड की 03 न्याय पंचायत में भी आज न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, लोकेन्द्र नेगी निर्णायक अमीरचंद रमोला, राजवीर रांगड़, दरमियान सिहं भण्डारी, शूरवीर सिंह पडियार, गोविन्द राणा, अवतार चौहान, विनोदा चौहान अंजली नेगी, खेल प्रशिक्षक विनोद भण्डारी, सिद्वी प्रसाद, मुकुल नेगी, धरतीचंद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!