उत्तरकाशी – थाना धरासु को मिले दिनेश कुमार – मनेरी को इंस्पेक्टर खजान सिंह

Share Now

उत्तरकाशी जिले के एसपी पीके राय ने अपने जिले की आंतरिक व्यवस्था मे परिवर्तन करते हुए थाना  मनेरी मे इंस्पेक्टर खजान सिंह चौहान को नियुक्त किया जबकि अब तक मनेरी की जिम्मेदारी देख रहे  दिनेश कुमार को  थाना  धरासु का प्रभार दिया है , खजान सिंह चौहान हरिद्वार जिले से ट्रांसफर होकर उत्तरकाशी आए थे और करीब  एक साल से एसओजी प्रभारी के साथ इलेक्शन का काम  देख रहे थे । इसी कड़ी मे धरासु जॉइन करते ही इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने सभी ग्राम प्रहरियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए 

 थाना धरासू के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों की थाने पर गोष्टी का आयोजन किया गया, गोष्टी में उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों से पुलिस का सहयोग करने के साथ ही निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-
१.सभी ग्राम प्रहरियों से गांवों की भौगोलिक एवं सामाजिक परिवेश की जानकारी की गई।
२.गांव में नशा करने और अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
३.गांव में बाहरी लोगों की आने व उनके ठहरने पर सत्यापन की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे क्षेत्र में हो रही चोरी एवं अन्य अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
४.आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सभी को पुलिस का सहयोग कर यात्रियों की सेवा एवं सहायता करने हेतु बताया गया।
५.यात्रा के दौरान किसी यात्री द्वारा सहायता हेतु कुछ पूछे जाने पर सही-सही जानकारी देने के सम्बन्ध में बताया गया।
६.सभी को गांव में व आसपास हो रही आपराधिक घटनाओं के संज्ञान में आने पर तुरंत सूचना थाने एवं प्रभारी निरीक्षक को देने हेतु निर्देशित किया गया।
७. सभी ग्राम पहरीयों का वाट्स एप्प ग्रुप बनाकर महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सूचनाओं को समय-समय पर ग्रुप में भेजने हेतु बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!