उत्तरकाशी : चार तीर्थ उत्तराखंड में पांचवे तीर्थ, “तीरथ सिंह” ? भरेंगे गंगोत्री में इस बार रंग ?

Share Now

विधान सभा चुनाव 2022 के लिहाज से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का उत्तरकाशी दौरा सीएम के पहाड़ी जिलो के भ्रमण कार्यक्रम से हटकर माना जा रहा है | प्रदेश में सरकार बनाने के गंगोत्री विधान सभा के मिथक को लेकर चिंतित प्रदेश सरकार को इस बार विधायक गोपाल रावत की असमय निधन से गंगोत्री में नेतृत्व विहीने होने की चिंता सता रही है |

एक तरफ जहा पुरे प्रदेश में बीजेपी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में विधायक अपनी विधान सभा का नेतृत्व कर रहे है वही गंगोत्री विधानसभा अनाथ सी नजर आ रही है | सर्फ इतना ही नहीं बीजेपी संगठन में अन्दर खाने, खाली हुए गैप को भरने के लिए खुद को बेहतर साबित करने की होड़ मची हुई है | कुछ दिन पूर्व स्व० विधायक के परिजनों से मिलने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी उत्तरकाशी बीजेपी को जो सन्देश दे गए उस सन्देश का कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर गुना भाग करने में जुटे है, ऐसे में सीएम तीरथ रावत का उत्तरकाशी में रात्रि प्रवास गंगोत्री के भविष्य के लिए बेहतर सपने की आधार शिला रख सकता है | उप चुनाव होगा कि नहीं? गंगोत्री में उपचुनाव नहीं तो सीएम कहा से लड़ेंगे अपना उप चुनाव ? क्या उप चुनाव से बचने के लिए समय से पहले भंग हो जाएगी उत्तराखंड सरकार ? इस सभी सवालो के जबाब कही न कही गंगोत्री से जुड़े है जो पहले से भी सरकार बनाने में अपना योगदान करते आ रही है |

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें से 17 करोड़ 41 लाख रूपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं 34 करोड़ 46 लाख रूपये की 14 योजनाओं के शिलान्यास किये गये।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 3 करोड़ 20 लाख रूपये की जनपद के विभिन्न मोटर मार्गों पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत के उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 74 लाख की लागत के ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से ज्ञानसू उपला बस्ती मोटर मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 05 लाख की लागत के गंगोत्री में वरूणाघाटी में भराणगांव-उपरीकोट मोटर मार्ग के 5 किमी में 30 मीटर स्पान के 1.50 लेन स्टील गर्डर सेतु का निर्माण, 1 करोड़ 68 लाख की लागत के विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत जसपुर बैण्ड से पुराली गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण एवं 2 करोड़ 81 लाख की लागत के विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के अन्तर्गत नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण आदि के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 4 करोड़ 64 लाख के अनुमानित लागत के जामक से बयाणा तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 05 करोड़ 65 लाख के अनुमानित लागत के नाकुरी-कुंसी-मांगलीसेरा-बरसाली मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 4 करोड़ 19 लाख की अनुमानित लागत के जामक से कामर मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 03 करोड़ 75 लाख की अनुमानित लागत के बंदरकोट-जुगुल्डी-पंजिलयाला तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!