इस बार देश की सीमा पर नए अंदाज मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है | भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान पर्वतारोहण के साथ साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे वही सीमा पर रेकी भी करेंगे
9 बिहार रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंर्तगत भारतीय सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस दल सरूप चोटी (6100 मीटर) की चढ़ाई के लिए मंगलवार को रवाना हुई । टीम का नेतृत्व मेजर रविंदर कर रहे हैं, और उनके साथ ITBP और NIM के प्रतिनिधि भी हैं। 75वां स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाने के लिए सेना व आईटीबीपी द्वारा दक्षिण मुख शिखर पर चढ़ने का पहली बार प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने असम माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के 15 सदस्यीय दल को माउंट जोगिन 1, ( 6465एम) व जोगिन 3 (6166m) के लिए फ्लैग ऑफ के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मंणीकान्त मिश्रा भी मौजूद रहे l
स्थानीय ट्रेकिंग एंजेसी माउंट हाई विंग एंव गढ़वाल हिमालयन ट्रेकिंग माउंटेनियरिंग के माध्यम से यह दल इन दो चोटियों का 20 दिन के अंतराल में आरोहरण करेगा l जिसमें 02 गाइड, 02 होप, 40 पोर्टर भी सम्मिलित है l
इस मौके पर माउंटेनियरिंग एसोसिएशन
अध्यक्ष जयेंद्र राणा ,सचिव मनोज रावत,बलदेव राणा ,महावीर रावत,प्रकाश बद्री सहित अन्य मौजूद थे l