
पर्यटन की बदलती परिभाषा – होम स्टे का बढ़ा रुझान
देश मे बढ़ती कंक्रीट जंगल के बाद इंसान शुकून के कुछ पल के लिए पहाड़ो कि शांत वादियो का रुख करना चाहता है उत्तराखंड मे पर्यटन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है | पहाड़ो मे बढ़ती हुई ट्रैकिंग गतिविधियो को देखते हुए विभाग ने ट्रैकिंग रूट पर होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए उन्हे खूबसूरत घर बनाने के साथ पर्यटको के साथ व्यवहार को लेकर प्रशिक्षण भी दिया है साथ ही पुराने घरो के नवीनीकरण और नए होम स्टे बनाने के लिए बैंक ऋण के साथ सरकारी अनुदान भी दिया जा रहा है |
होम स्टे और ट्रैकिंग ट्रक्शन मे उत्तरकाशी का अगोड़ा सबसे आगे
उत्तरकाशी जिले के जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खात्री ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी मे ट्रेकिंग स्थल से लगे हुए अगोड़ा मे 7 गाँव साँकरी मे 5 गाँव और हर्षिल मे 4 गाँव को ट्रैकिंग ट्रक्शन योजना मे जोड़ा गया है | जिसमे अगोड़ा गाँव 30 होम स्टे के साथ सबसे आगे है

ट्रैकिंग ट्रक्शन और होम स्टे के लिए ऐसे मिलती है सरकारी मदद
ग्रामीणो को अपने घरो को नवीनीकरण के लिए प्रति कक्ष 25 हजार रूपये का अनुदान और 6 कक्ष तक 1.5 लाख का अनुदान दिया जाना है वही नए होम स्टे के लिए प्रति कक्ष 60 हजार रुपए तथा 6 कक्ष के लिए 3.60 लाख का अनुदान दिया जाना है | जिले मे सबसे बेहतरीन कार्य अगोड़ा गाँव मे हुआ है जहा 30 होम स्टे इस वक्त संचालित हो रहे है | पर्यटन अधिकारी ने बताया कि बैंक लोन पर 33% राज सहायता और बैंक व्याज पर 50% सहायत विभाग द्वारा दी जाती है | इस तरह से अधिकतम सबसिडी कि सीमा 10 लाख राखी गयी है |

सीडीओ ने बैठक मे लिए नए प्रस्ताव
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में ‘‘दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) विकास योजना’’ एवं ‘‘ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर योजना’’ की बैठक आहूत की गई l चयन समिति के सदस्यों को दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना के तहत 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुये l जिनमें से 08 आवेदन पत्रों में संस्तुति प्रदान की गई है l 03 आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित न होने एवं 03 आवेदकों द्वारा योजना का मैप/आगणन होम स्टे के अनुरूप तैयार न किये जाने फलस्वरूप कुल 06 आवेदनों को आगामी बैठक में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर योजना के तहत कुल 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुये l चयन समिति द्वारा 12 आवेदन पत्रों में संस्तुति प्रदान की गई l 03 आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित न होने एवं 05 आवेदकों द्वारा योजना का मैप/आगणन/ कोटेशन, ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर योजना के अनुरूप तैयार न किये जाने फलस्वरूप कुल 08 आवेदनों को आगामी बैठक में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया है।