उत्तरकाशी : जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

Share Now

उत्तरकाशी – जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,उत्तरकाशी द्वारा राज्य जी एस टी विभाग द्वारा सर्वे के नाम पर व्यपारियो का उत्पीड़न व केंद्रीय जी एस टी परिषद द्वारा आवश्यक वस्तुओं जैसे आटा, दूध व उसके उत्पादों पर जी एस टी लगाये जाने,होटलों के 1000 रुपये से कम किराये के कमरों को भी जी एस टी के दायरे में लाये जाने के विरोध में हनुमान चौक पर पुतला दहन कर राज्य व केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शन किया।


जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने बताया कि 2 साल व्यापारी कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से गुजरा,इस दौरान सरकार द्वारा उसे किसी भी प्रकार की सहायता का पात्र नही माना गया और अब करसंग्रह बढ़ाने के नाम पर सर्वे कर बड़े से लेकर छोटे छोटे व्यपारियो का भी विभाग द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।300-400 रुपये किराये के होटल के कमरे पर भी टैक्स लगा दिया गया है,अति आवश्यक वस्तुओं पर भी टैक्स लाद दिया गया है।
जिला महामंत्री अजय प्रकाश बडोला ने कहा कि सर्वे के नाम पर आने वाले जी एस टी विभाग के कर्मचारियों का विरोध किया जाएगा ।साथ केंद्र सरकार से माँग करी की आवश्यक वस्तुओं व होटल से लागू किया गया जी एस टी तत्काल वापिस लिया जाये।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी,महामंत्री अजय प्रकाश बडोला,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र बत्रा,संघठन मंत्री नरेश शर्मा,मंत्री रमेश चंदोक, नगर महामंत्री मनमोहन थलवाल,जोशियाड़ा व्यापार मंडल से वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गुसाईं अध्यक्ष पारेश्वर सेमवाल सहित सत्या पँवार,राजेन्द्र पोखरियाल,विक्की सूरी,रमेश बगियाल,रमेश शाह,राजेश अरोड़ा,धीरज रेखी, नरेश, मोंटी,अनुज सोनी,गोपी सूरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!