श्री सतपाल महाराज मा० मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम, प्रबन्धन एवं भारत – नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं 03 एवं 04 अगस्त को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं l
मा० मंत्री जी 03 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे सर्कुलर रोड़ देहरादून से प्रस्थान कर 1.00 बजे जल विद्युत गेस्ट हाउस चिन्यालीसौड़ पहुंचेगें l तत्पश्चात मा० मंत्री जी 1.30 बजे चिन्यालीसौड़ से प्रस्थान कर सांय 4.00 बजे जिला सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेगें l रात्रि विश्राम मंत्री जी लोक निर्माण विश्रामगृह /पर्यटक आवास गृह जीएमवीएन उत्तरकाशी में करेगें l अगले दिन 4 अगस्त को मा० मंत्री जी 11.30 बजे हनोल त्यूनी (देहरादून) के लिए प्रस्थान करेगें l