जिले मे डीएम अब सीनियर सिटीजन, सेवा निवृत्त अधिकारी और गणमान्य लोगो से क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करेंगे, ये अफसर शाही मे कोई अचानक बदलाव नहीं आया है बल्कि सूबे के मुख्य सचिव संधु के निर्देश है | सभी जिलो के डीएम ऐसे समाज से चर्चा कर एक विकास का मोडल प्रस्तुत करेंगे जो आने वाले चुनाव मे जनता के बीच सरकार की छ्वि को सुंदर और पारदर्शी बनाने का काम करेगा

उत्तराखंड प्रदेश मे विधान सभा चुनाव से पूर्व जनता मे सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य की तस्वीर को पेश करने मे असमर्थ राज नेताओ की काबलियत परखने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नौकरशाही को आगे कर दिया है | दरअसल ठेकेदारी से जुड़े कोई भी काम हो अथवा अन्य विभाग मे जुगाड़ के काम, पूरी लिस्ट नेताजी उँगलियो पर ही गिन सकते है लेकिन सरकारी नियमवाली की जहा बात आती है, नेताजी चाहे विधायक हो अथवा मंत्री अक्सर फेल हो जाते है , जबकि तैयारी के दौरान से ही मानव स्वभाव और समाज शास्त्र की समझ रखने वाले अफसर इन नेताजी पर भारी पड़ जाते है, यही वजह है कि उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश मे सीएम के अलावा अन्य किसी मंत्री अथवा विध्यक की अफसर शाही कद्र ही नहीं करती है | कई बार विधायक और मंत्री इस बात की मीडिया के सामने शिकायत कर चुके है |
जनता की नब्ज टटोलने मे भी अब अफसर नेताजी से आगे निकल जाये तो प्रदेश की राजनीति को एक बार फिर से फेंटने की जरूरत है
उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में उत्तरकाशी फोरम के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ समावेशी विकास के लिए वार्ता का क्रम का आज शुभारंभ किया गया है जो आगे भी और लोगों से सुझाव प्राप्त करने का कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा। नागरिकजनों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
वार्ता के क्रम में प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए साहसिक पर्यटन ट्रेकिंग आदि की अनुमति प्रक्रिया के नियमों में शिथिलता लाने का सुझाव दिया गया। ऐतिहासिक गर्तांग गली को बारह माह खुला रखने का भी सुझाव दिया गया। ताकि जनपद में पयर्टन की अपार संभावनाओं को देखते हुए अधिक संख्या में टूरिस्ट आ सकें। पर्यटन विभाग से जनपद के पर्यटक स्थलों,वर्ड वाचिंग,रमणिक स्थलों की बुकलेट तैयार करवाई जाय। ताकि जनपद में आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी हो सकें। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी होटेलियर्स को भी बुकलेट वितरण की जाय। ताकि होटल में ठहरने वाले पर्यटकों को भी जनपद के पर्यटक स्थलों आदि की जानकारी आसानी से मिल सकें। सुन्दर व स्वच्छ उत्तरकाशी के लिए बाजार में विचरण करने वाले आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस आदि का पुख्ता इतजाम करने व किसानों की उपज को जंगली जानवरों व बन्दरों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी बल दिया गया।
प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा जिला पुस्तकालय के सौन्दर्यीकरण व रूपान्तरण को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए पुस्तकालय में अलग से कैरियर काउंसलिंग, थियेटर व फिल्म मेकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। संक्रिण बाजार,मौहल्लों में फायर माॅक ड्रिल कराने का सुझाव दिया गया। ताकि संक्रीण जगहों में आगजनी, प्राकृतिक आपदा जैसी चुनोतियों से निपटने की तैयारियों को परखा जा सकें।
