उत्तरकाशी। मोरी में जखोल-लिवाड़ी मोटरमार्ग का कटिंग कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर लिवाड़ी के ग्रामीणों ने मुख्यबाजार में धरना दिया और कार्यदायी कंपनी के कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने तक तहसील कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
शनिवार को लिवाडी के ग्रामीण मोरी ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यदाई संस्था वाप्कोस लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए दफ्तर में तालाबंदी की। इसके बाद ग्रामीण मोरी बाजार में धरने पर बैठे और वर्षो से अधर में लटके जखोल- लिवाडी मोटर मार्ग पर कटान का कार्य शुरू कराने की मांग मांग को शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया । ग्रामीणों के धरने से मोरी बाजार में लंबा जाम लग गया और लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी । दोहराने लगे पहुंचे और वर्षों से अधर में लटके जखोल-लिवाडी मोटरमार्ग का कटान कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर कार्यादायी संस्था वाप्कोस लिमिटेड कार्यालय में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जखोल-लिवाडी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2013 में प्रारंभ हुआ था,जो कि 8 सालों में सिर्फ 15 किमी ही कट पाई है, बाकी हिस्से में सालों से सड़क कटिंग का कार्य अधर में लटका पड़ा है। कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण आधुनिकता के मौजूदा दौर में सड़क के अभाव में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक सड़क कटान का कार्य शुरू नहीं किया जाता, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मौके पर पहुंचे मोरी के नायब तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने ग्रामीणों को शांत कराने के लिए उनके साथ बैठक की और सड़क निर्माण को लेकर जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, ग्राम प्रधान – लिवाड़ी प्रेम लाल, सत्यवान रावत, जयचंद्र सिंह रावत, जयसिंह रावत, जनक सिंह रावत, गंगा सिंह रावत, वीरबल सिंह रावत आदि शामिल थे।