चमोली
जोशीमठ – भारत चीन बार्डर को जोड़ने वाले तमक नाला उफान पर है तमक नाले का पानी सड़क से बहता हुआ जा रहा है इस नाले मैं कई बाहन फंस रहे है जिससे बाहनों के पलटने का खतरा बना हुआ है.
नाले मैं फंस वाहनो की जे0सी0बी0 मशीन की सहायता से निकाला जा रहा है ये सड़क हादसे को न्योता दे रही है यहाँ पर कभी भी हादसा हो सकता है बताते चले कि इस सड़क का निर्माण सीमा सड़क संगठन की की कार्य दायीं संस्था आर0 सी0सी0 कर रही है लेकिन सदक के हालत इस कदर बनी हुई है की यहॉ से आने जाने वाले वाहन नाले मैंफंस रहे है वाहन चालाक अपने वाहनों को जान जोखिम मैं डाल कर आवागमन कर रहे है आजकल 6 माह गर्मियों मैं भोटिया जन जाति के लोग रहते है उन्हें आने जाने के लिये भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क का निर्माण कर रही आर0सी0सी0 की कार्यप्रणाली पर भी लोगो मैं भारी आक्रोश है ।
हालाकि बी0आर0ओ तमक नाले पर पुल का निर्माण कर रहा है लेकिन अभी पुल तैयार नही हो पाया है फिलहाल वाहनों को उसी खतरनाख रास्ते से गुजरना पड़ेगा वही बी0आर ओ0 मौन बैठा हुआ है आप को बता दे कि उस रास्ते सेना के बाहन भी गुजरते है बार्डर एरिया होने के कारण वहा के हालात इस कदर है कि आखिर कैसे सेना के वाहन उस खतरनाख रास्ते से आवाजाही करेंगे ये समझ के परे है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑल वेदर रोड का पूरा जोर दे रहे है। वही स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण सिंह का कहना है कि बी0आर0 ओ की कार्य दाई संस्था आर0 सी0सी0 उस नाले पर कोई व्यवस्था नही कर रही है जिसे आने जाने वाले वाहन नाले मैं फंस रहे है तथा इस नाले पर कभी भी बाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है ।
https://youtu.be/WYQJOU3Zr0Y
https://youtu.be/WYQJOU3Zr0Y