भूस्खलन के बीच फंसा वाहन, बड़ा हादसा टला

Share Now

चमोली । उत्तराखण्ड में भारी बारिश आपदाओं को न्यौता दे रही है। गौचर कमेडा भूस्खलन वाले क्षेत्र पर एक वाहन हाईवे के बीचों बीच फंस गया। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी करें लग गईं। ये कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। बोल्डर गिरते देख जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते वो बोल्डरों के बीच फंस चुके थे। इस दौरान कार सवारों की सांस हलक में अटकी रही। राहत की बात ये रही कि कार सवार सही सलामत हैं। इसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे इस जगह पर बंद है। भूस्खलन वाले स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। कुछ वाहन स्वामी मनमाने तरीके से जबरदस्ती वाहनों की आवाजाही करवा रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन से मलवा हाईवे पर गिर रहा है। ऐसे में आवाजाही करनी जान जोखिम में डालने के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!