वाहन सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग

Share Now

देहरादून। मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में जुटे जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम के ब्रेंचाइल्ड ऑटोमेटेड पार्किंग निर्माण ने पकड़ी रफ्तार जल्द ही जनमानस को उसके सौगात मिलने जा रही है। डीएम ने आधुनिक सुविधा से लैस दो ऑटोमेटेड पार्किंग बनाने का निर्णय लिया हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं। जहां बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए। डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकाली कि कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। यही नहीं उन्होंने पार्किंग के निर्माण के लिए हर स्तर पर कार्यों को तेजी से संपादित करवाते हुए, संबंधितों को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसके फल-स्वरुप दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग बनकर तैयार होने जा रहे हैं, जो कि जल्द ही आम जनमानस को इसका लाभ देने जा रहे हैं। डीएम देहरादून, शहर को आधुनिकता बनाने में लवलीन। डीएम के ऑटोमेटिक पार्किग निर्माण ने पकड़ी गति जल्द मिलेगी सौगात। एक माह के भीतर देहरादून शहर में दिखेंगे वाहन मैकेनिकल रैंक पर पार्क होते हुए। तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं कैरोनेशन अस्पताल सब पर निर्माण चल रहा। जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड। डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने ट्टगागर में सागर’ वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे। वाहन सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!