विधानसभा देहरादून – 21 साल का राज्य – कुछ में सफलता हाथ लगी और कुछ में जूझने, संघर्ष करने, नई राह तलाश करने का दौर जारी- प्रेम चंद अग्रवाल

Share Now

21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा परिसर, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को उपस्थित महिला आंदोलनकारीयों एवं अन्य लोगों द्वारा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को उत्तराखंड राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिला आंदोलनकारियों को गैरसैण विधान सभा भवन का प्रतीक फोटो एवं गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर में मौजूद विधायक हरबंस कपूर, उमेश शर्मा काऊ, विधायक जीआईजी मैन एवं चंद्रा पंत द्वारा सभी महिला आंदोलनकारियों को पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 20 साल के सफर में उत्तराखंड ने सफलता के कई मुकाम हासिल किए। कई चुनौतियों का सामना किया। कुछ में सफलता हाथ लगी और कुछ में जूझने, संघर्ष करने, नई राह तलाश करने का दौर जारी है।उत्तराखंड राज्य आंदोलन के निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। महिला आंदोलनकारियों के ही बलबूते आज उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ है।अग्रवाल ने कहा कि यह आंदोलन ही था, जिसमें राज्य ने अपनी मातृ शक्ति की ताकत का अहसास किया और युवाओं के उत्साह को स्वीकार किया।
उत्तराखंड की पहचान देश-दुनिया में देवभूमि के रूप में है। हमें इस पहचान को बनाए रखना है। हमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति पर नाज है।नए प्रगतिशील भारत में उत्तराखंड बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।

बाइट – प्रेमचंद अग्रवाल अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!